कृष्ण भगवानने कालिया को झुकाया


यह कथा श्रीमद्भागवत के दशम स्कन्ध एवं 16वें अध्याय से ली गई है।

श्रीशुक उवाच
विलोक्य दूषितां कृष्णां कृष्णः कृष्णहिना विभुः । तस्या विशुद्धिमन्विच्छन् सर्प तमुदवासयत् ।।१
राजोवाच
कथमन्तर्जलेऽगाधे न्यगृह्णाद् भगवानहिम् । स वै बहुयुगावासं यथाऽऽसीद् विप्र कथ्यताम् ।।२
ब्रह्मन् भगवतस्तस्य भूम्नः स्वच्छन्दवर्तिनः । गोपालोदारचरितं कस्तृप्येतामृतं जुषन् ।।३
श्रीशुक उवाच
कालिन्द्यां कालियस्यासीद्धदः कश्चिद् विषाग्निना । श्रप्यमाणपया यस्मिन् पतन्त्युपरिगाः खगाः ।।४
विप्रुष्मता विषोदोर्मिमारुतेनाभिमर्शिताः । म्रियन्ते तीरगा यस्य प्राणिनः स्थिर जङ्गमाः ।।५
तं चण्डवेगविषवीर्यमवेक्ष्य तेन दुष्टां नदीं च खलसंयमनावतारः ।
कृष्णः कदम्बमधिरुह्य ततोऽतितुङ्ग-मास्फोट्य गाढरशनो न्यपतद् विषोदे ।।६
सर्पहृदः पुरुषसारनिपातवेग-संक्षोभितोरगविषोच्छ्वसिताम्बुराशिः ।
पर्यक् प्लुतो विषकषायविभीषणोर्मि-र्धावन् धनुःशतमनन्तबलस्य किं तत् ।।७
तस्य हृदे विहरतो भुजदण्डघूर्ण-वार्घोषमङ्ग वरवारणविक्रमस्य । आश्रुत्य तत् स्वसदनाभिभवं निरीक्ष्य चक्षुःश्रवाः समसरत्तदमृष्यमाणः ।।८
तं प्रेक्षणीयसुकुमारघनावदातं श्रीवत्सपीतवसनं स्मितसुन्दरास्यम् । क्रीडन्तमप्रतिभयं कमलोदराङ्घ्रिं सन्दश्य मर्मसु रुषा भुजया चछाद ।।९
तं नागभोगपरिवीतमदृष्टचेष्ट-मालोक्य तत्प्रियसखाः पशुपा भृशार्ताः
कृष्णेऽर्पितात्मसुहृदर्थकलत्रकामा दुःखानुशोकभयमूढधियो निपेतुः ।।१०
गावो वृषा वत्सतर्यः क्रन्दमानाः सुदुःखिताः । कृष्णे न्यस्तेक्षणा भीता रुदत्य इव तस्थिरे ।।११
अथ व्रजे महोत्पातास्त्रिविधा ह्यतिदारुणाः । उत्पेतुर्भुवि दिव्यात्मन्यासन्नभयशंसिनः ।।१२
तानालक्ष्य भयोद्विग्ना गोपा नन्दपुरोगमाः । विना रामेण गाः कृष्णं ज्ञात्वा चारयितुं गतम् ।।१३
तैर्दुर्निमित्तैर्निधनं मत्वा प्राप्तमतद्विदः । तत्प्राणास्तन्मनस्कास्ते दुःखशोकभयातुराः ।।१४
आबालवृद्धवनिताः सर्वेऽङ्ग पशुवृत्तयः । निर्जग्मुर्गोकुलाद् दीनाः कृष्णदर्शनलालसाः ।।१५
तांस्तथा कातरान् वीक्ष्य भगवान् माधवो बलः । प्रहस्य किंचिन्नोवाच प्रभावज्ञोऽनुजस्य सः ।।१६
तेऽन्वेषमाणा दयितं कृष्णं सूचितया पदैः । भगवल्लक्षणैर्जग्मुः पदव्या यमुनातटम् ।।१७
ते तत्र तत्राब्जयवांकुशाशनि-ध्वजोपपन्नानि पदानि विश्पतेः ।
मार्गे गवामन्यपदान्तरान्तरे निरीक्षमाणा ययुरंग सत्वराः ।।१८
अन्तर्हदे भुजगभोगपरीतमारात् कृष्णं निरीहमुपलभ्य जलाशयान्ते । गोपांश्च मूढधिषणान् परितः पशुंश्च संक्रन्दतः परमकश्मलमापुरार्ताः ।।१९
गोप्योऽनुरक्तमनसो भगवत्यनन्ते तत्सौहृदस्मितविलोकगिरः स्मरन्त्यः । ग्रस्तेऽहिना प्रियतमे भृशदुःखतप्ताः शून्यं प्रियव्यतिहृतं ददृशुस्त्रिलोकम् ।।२०
ताः कृष्णमातरमपत्यमनुप्रविष्टां तुल्यव्यथाः समनुगृह्य शुचः स्रवन्त्यः ।
तास्ता व्रजप्रियकथाः कथयन्त्य आसन् कृष्णाननेऽर्पितदृशो मृतकप्रतीकाः ।।२१
कृष्णप्राणान्निर्विशतो नन्दादीन् वीक्ष्य तं हृदम् । प्रत्यषेधत् स भगवान् रामः कृष्णानुभाववित् ।।२२
इत्थं स्वगोकुलमनन्यगतिं निरीक्ष्य सस्त्रीकुमारमतिदुःखितमात्महेतोः ।
आज्ञाय मर्त्यपदवीमनुवर्तमानः स्थित्वा मुहूर्तमुदतिष्ठदुरंगबन्धात् ।।२३
तत्प्रथ्यमानवपुषा व्यथितात्मभोग-स्त्यक्त्वोन्नमय्य कुपितः स्वफणान् भुजङ्गः। तस्थौ श्वसञ्छ्वसनरन्ध्रविषाम्बरीष-स्तब्धेक्षणोल्मुकमुखो हरिमीक्षमाणः ।।२४
तं जिह्वया द्विशिखया परिलेलिहानं द्वे सृक्किणी ह्यतिकरालविषाग्निदृष्टिम् । क्रीडन्नमुं परिससार यथा खगेन्द्रो बभ्राम सोऽप्यवसरं प्रसमीक्षमाणः ।।२५
एवं परिभ्रमहतौजसमुन्नतांस-मानम्य तत्पृथुशिर: स्वधिरूढ आद्यः । तन्मूर्धरत्ननिकरस्पर्शातिताम्र-पादाम्बुजोऽखिलकलादिगुरुर्ननर्त ।।२६
तं नर्तुमुद्यतमवेक्ष्य तदा तदीय-गन्धर्वसिद्धसुरचारणदेववध्वः । प्रीत्या मृदङ्गपणवानकवाद्यगीत-पुष्पोपहारनुतिभिः सहसोपसेदुः ।।२७
यद् यच्छिरो न नमतेऽङ्ग शतैकशीर्ष्ण-स्तत्तन् ममर्द खरदण्डधरोऽङ्घ्रिपातैः । क्षीणायुषो भ्रमत उल्बणमास्यतोऽसृङ् नस्तो वमन् परमकश्मलमाप नागः ।।२८
तस्याक्षिभिर्गरलमुद्वमतः शिरस्सु यद् यत् समुन्नमति निःश्वसतो रुषोच्चैः ।
नृत्यन् पदानुनमयन् दमयाम्बभूव पुष्पैः प्रपूजित इवेह पुमान् पुराणः ।।२९
तच्चित्रताण्डवविरुग्णफणातपत्रो रक्तं मुखैरुरु वमन् नृप भग्नगात्रः ।
स्मृत्वा चराचरगुरुं पुरुषं पुराणं नारायणं तमरणं मनसा जगाम ।।३०
कृष्णस्य गर्भजगतोऽतिभरावसन्नं पाष्र्णिप्रहारपरिरुग्णफणातपत्रम् ।
दृष्ट्वाहिमाद्यमुपसेदुरमुष्य पत्न्य आर्ताः श्लथद्वसनभूषणकेशबन्धाः ।।३१
तास्तं सुविग्नमनसोऽथ पुरस्कृतार्भाः कायं निधाय भुवि भूतपतिं प्रणेमुः ।
साध्व्यः कृताञ्जलिपुटाः शमलस्य भर्तु-र्मोक्षेप्सवः शरणदं शरणं प्रपन्नाः ।।३२
नागपत्न्य ऊचुः
न्याय्यो हि दण्डः कृतकिल्बिषेऽस्मिं-स्तवावतारः खलनिग्रहाय ।
रिपोः सुतानामपि तुल्यदृष्टे-र्धत्से दमं फलमेवानुशंसन् ।।३३
अनुग्रहोऽयं भवतः कृतो हि नो दण्डोऽसतां ते खलु कल्मषापहः ।
यद् दन्दशूकत्वममुष्य देहिनः क्रोधोऽपि तेऽनुग्रह एव सम्मतः ।।३४
तपः सुतप्तं किमनेन पूर्व निरस्तमानेन च मानदेन ।
धर्मोऽथ वा सर्वजनानुकम्पया यतो भवांस्तुष्यति सर्वजीवः ।।३५
कस्यानुभावोऽस्य न देव विद्महे तवाङ्घ्रिरेणुस्पर्शाधिकारः ।
यद्वाञ्छया श्रीर्ललनाऽऽचरत्तपो विहाय कामान् सुचिरं धृतव्रता ।।३६
न नाकपृष्ठं न च सार्वभौमं न पारमेष्ठ्यं न रसाधिपत्यम् । न योगसिद्धीरपुनर्भवं वा वाञ्छन्ति यत्पादरजः प्रपन्नाः ।।३७
तदेष नाथाप दुरापमन्यै-स्तमोजनिः क्रोधवशोऽप्यहीशः ।
संसारचक्रे भ्रमतः शरीरिणो यदिच्छतः स्याद् विभवः समक्षः ।।३८
नमस्तुभ्यं भगवते पुरुषाय महात्मने ।
भूतावासाय भूताय पराय परमात्मने ।।३९
ज्ञानविज्ञाननिधये ब्रह्मणेऽनन्तशक्तये । अगुणायाविकाराय नमस्तेऽप्राकृताय च ।।४०
कालाय कालनाभाय कालावयवसाक्षिणे । विश्वाय तदुपद्रष्ट्रे तत्कर्ते विश्वहेतवे ।।४१
भूतमात्रेन्द्रियप्राणमनोबुद्धयाशयात्मने । त्रिगुणेनाभिमानेन गूढस्वात्मानुभूतये ।।४२
नमोऽनन्ताय सूक्ष्माय कूटस्थाय विपश्चिते । नानावादानुरोधाय वाच्चवाचकशक्तये ।।४३
नमः प्रमाणमूलाय कवये शास्त्रयोनये । प्रवृत्ताय निवृत्ताय निगमाय नमो नमः ।।४४
नमः कृष्णाय रामाय वसुदेवसुताय च । प्रद्युम्नायानिरुद्धाय सात्वतां पतये नमः ।।४५
नमो गुणप्रदीपाय गुणात्मच्छादनाय च । गुणवृत्त्युपलक्ष्याय गुणद्रष्ट्रे स्वसंविदे ।।४६
अव्याकृतविहाराय सर्वव्याकृतसिद्धये । हृषीकेश नमस्तेऽस्तु मुनये मौनशीलिने ।।४७
परावरगतिज्ञाय सर्वाध्यक्षाय ते नमः । अविश्वाय च विश्वाय तद्दष्ट्रेऽस्य च हेतवे ।।४८
त्वं ह्यस्य जन्मस्थितिसंयमान् प्रभो गुणैरनीहोऽकृत कालशक्तिधृक् । तत्तत्स्वभावान् प्रतिबोधयन् सतः समीक्षयामोघविहार ईहसे ।।४९
तस्यैव तेऽमूस्तनवस्त्रिलोक्यां शान्ता अशान्ता उत मूढयोनयः । शान्ताः प्रियास्ते ह्यधुनावितुं सतां स्थातुश्च ते धर्मपरीप्सयेहतः ।।५०
अपराधः सकृद् भर्त्रा सोढव्यः स्वप्रजाकृतः । क्षन्तुमर्हसि शान्तात्मन् मूढस्य त्वामजानतः ।।५१
अनुगृह्णीष्व भगवन् प्राणांस्त्यजति पन्नगः । स्त्रीणां नः साधुशोच्यानां पतिः प्राणः प्रदीयताम् ।।५२
विधेहि ते किङ्करीणामनुष्ठेयं तवाज्ञया । यच्छ्रद्धयानुतिष्ठन् वै मुच्यते सर्वतोभयात् ।।५३
श्रीशुक उवाच
इत्थं स नागपत्नीभिर्भगवान् समभिष्टुतः । मूर्च्छितं भग्नशिरसं विससर्जाङ्घ्रिकुट्टनैः ।।५४
प्रतिलब्धेन्द्रियप्राणः कालियः शनकैर्हरिम् । कृच्छ्रात् समुच्छ्वसन् दीनः कृष्णं प्राह कृताञ्जलिः ।।५५
कालिय उवाच
वयं खलाः सहोत्पत्त्या तामसा दीर्घमन्यवः । स्वभावो दुस्त्यजो नाथ लोकानां यदसद्ग्रहः ।।५६
त्वया सृष्टमिदं विश्वं धातर्गुणविसर्जनम् । नानास्वभाववीर्योंजोयोनिबीजाशयाकृति ।।५७
वयं च तत्र भगवन् सर्पा जात्युरुमन्यवः । कथं त्यजामस्त्वन्मायां दुस्त्यजां मोहिताः स्वयम् ।।५८
भवान् हि कारणं तत्र सर्वज्ञो जगदीश्वरः ।
अनुग्रहं निग्रहं वा मन्यसे तद् विधेहि नः ।।५९
श्रीशुक उवाच
इत्याकर्ण्य वचः प्राह भगवान् कार्यमानुषः । नात्र स्थेयं त्वया सर्प समुद्रं याहि मा चिरम् । स्वज्ञात्यपत्यदाराढ्यो गोनृभिर्भुज्यतां नदी ।।६०
य एतत् संस्मरेन्मर्त्यस्तुभ्यं मदनुशासनम् । कीर्तयन्नुभयोः सन्ध्योर्न युष्मद् भयमाप्नुयात् ।।६१
योऽस्मिन् स्नात्वा मदाक्रीडे देवादींस्तर्पयेज्जलैः । उपोष्य मां स्मरन्नर्चेत् सर्वपापैः प्रमुच्यते ।।६२
द्वीपं रमणकं हित्वा हृदमेतमुपाश्रितः ।
यद्भयात् स सुपर्णस्त्वां नाद्यान्मत्पादलाञ्छितम् ।।६३
श्रीशुक उवाांच
एवमुक्तो भगवता कृष्णेनाद्भुतकर्मणा । तं पूजयामास मुदा नागपत्न्यश्च सादरम् ।।६४
दिव्याम्बरस्रङ्मणिभिः परार्यैरपि भूषणैः । दिव्यगन्धानुलेपैश्च महत्योत्पलमालया ।।६५
पूजयित्वा जगन्नाथं प्रसाद्य गरुडध्वजम् । ततः प्रीतोऽभ्यनुज्ञातः परिक्रम्याभिवन्द्य तम् ।।६६
सकलत्रसुहृत्पुत्रो द्वीपमब्धेर्जगाम ह । तदैव सामृतजला यमुना निर्विषाभवत् । अनुग्रहाद् भगवतः क्रीडामानुषरूपिणः ।।६७

दशमस्कंध अध्याय 16
श्री शुक ने कहा
1 भगवान कृष्ण ने देखा कि कालिया नाग ने यमुना नदी को प्रदूषित कर दिया है और उन्होंने उसे शुद्ध करने का निर्णय लिया और भगवान कृष्ण ने उस नाग को वहां से भगा दिया।

राजा परीक्षित ने कहा
2 हे ब्रह्मन्! भगवान ने इस साँप को इतने गहरे पानी में कैसे पकड़ा? और वह इतने लंबे समय तक वहाँ कैसे रहा? कृपया मुझे बताइए।

3 हे ब्रह्म! सर्वव्यापी भगवान् अपनी इच्छानुसार कार्य कर सकते हैं। क्या गोपाल रूप की लीलाओं का आनंद लेने से कोई संतुष्ट होगा?

श्री शुक ने कहा
4. यमुना नदी में कालिया नाग का एक तालाब था। उसमें रखी वस्तु की अग्नि से पानी उबलता था। तालाब के ऊपर से उड़ते हुए पक्षी उस पानी में गिर जाते थे।

5 इस तालाब में विषैले जल की लहरों से होकर हवा चलती थी। फिर उस जल की ओस उस हवा के साथ उड़ जाती थी, तब यमुना के किनारे के सभी प्राणी, वृक्ष आदि स्थिर और गाय आदि जंगम, जलकर मर जाते थे।

6 भगवान ने देखा कि विष का प्रभाव बहुत तेज़ गति से बह रहा है और नदी उससे प्रदूषित हो रही है। भगवान कृष्ण का अवतार दुष्टों का दमन करने के लिए हुआ था। इसलिए वे एक बहुत ऊँचे कदम्ब के वृक्ष पर चढ़ गए, अपनी कमर पर चादर ओढ़ ली और ज़ोर से आवाज़ करते हुए विषैले जल में कूद पड़े।

7 उस गुफा का जल, जहाँ साँप था, साँप की विषैली साँसों के कारण मंथन कर रहा था। साथ ही, भगवान की शक्तिशाली छलांग के वेग से भी, वह मंथन करने लगा। चारों ओर मंथन होने लगा, विष के कारण उस पर लाल और पीली भयानक लहरें उठने लगीं। जल सौ धनुष की दूरी तक बहने लगा। लेकिन उन भगवान का क्या, जिनमें असीम शक्ति है?

8 परीक्षित! फिर वे जल में तैरने लगे। उनकी भुजाएँ छड़ों की तरह जल में घुसने लगीं। वे बलवान हाथी की तरह जल को चीरते हुए आगे बढ़ रहे थे। सर्प ने वह ध्वनि सुनी और देखा कि कोई उनके निवास की ओर आ रहा है। उससे रहा नहीं गया, वह भी आगे बढ़ गया।

9 तभी उसने एक अत्यंत सुंदर और युवा बालक को देखा। उसकी कांति काले बादल के समान थी। उसकी छाती पर श्रीवत्स चिह्न था और वह पीले रेशमी वस्त्र पहने हुए था। उसके सुंदर मुख पर मुस्कान फैली हुई थी। वह निर्भय होकर खेल रहा था। उसके कदम कमल के मूल के समान कोमल थे। क्रोध में आकर उसने बालक के हृदय पर काट लिया और उसे अपनी जटाओं से ढक लिया।

10 साँप ने कृष्ण को अपनी जटाओं से पूरी तरह घेर लिया था और वे अपनी जगह पर बिलकुल भी हिल-डुल नहीं रहे थे। यह देखकर उनके प्रिय मित्र गोपाल बहुत व्याकुल हो गए। क्योंकि उन्होंने स्वयं को, अपने मित्रों को, अपनी संपत्ति को, अपनी पत्नी को और अपनी सारी इच्छाओं को कृष्ण को समर्पित कर दिया था। वे बहुत दुःखी हुए, शोकाकुल हुए, उनका हृदय भय से भर गया, उनकी बुद्धि क्षीण हो गई और वे भूमि पर गिर पड़े।

11 आस-पास खड़े विभिन्न आयु के गाय, बैल और बछड़े बहुत दुःखी होकर रोने लगे। उनकी आँखें कृष्ण पर टिकी थीं और वे वहीं खड़े-खड़े आँसू बहा रहे थे।

12 इधर व्रज में तीन स्थानों पर, भूतल पर, अन्तरिक्ष में और शरीर में, तीन प्रकार की बहुत बड़ी और भयंकर विपत्तियाँ घटित होने लगीं। वे भय की चेतावनी देने लगीं।

13 यह देखकर नन्द और सभी गोप भय से काँप उठे। उन्हें ज्ञात हुआ कि बलराम के अतिरिक्त केवल कृष्ण ही गायों को चराने ले गए हैं।

14 कृष्ण ही उनके प्राण थे। वे ही उनका मन भी थे। अतः उन अशुभ संकेतों के कारण कृष्ण के जीवन को होने वाले संकट की कल्पना करके वे दुःख, शोक और भय से व्याकुल हो उठे।

15 हे राजन! बालकों से लेकर वृद्धों तक, सभी गोपगण, स्त्री-पुरुष, भयभीत होकर कृष्ण के दर्शन हेतु उत्सुक होकर गोकुल से बाहर निकल आए।

16 उन्हें इतना भयभीत देखकर, भगवान बलराम, जो दूसरे माधव के समान थे, बिना कुछ कहे, धीरे से हँसने लगे। वे अपने छोटे भाई के प्रभाव को भली-भाँति जानते थे।

17 अपने प्रियतम कृष्ण के दिव्य चिन्हों वाले पदचिह्नों का अनुसरण करते हुए वे पैदल ही यमुना के तट पर पहुँचे।

18 रास्ते में गायों के खुरों के निशानों के साथ-साथ दूसरों के पैरों के निशान भी थे। उनमें से एक थे जगत के स्वामी भगवान के पैरों के निशान। उन पर कमल, यव, अंकुश, वज्र और ध्वजा के चिह्न थे। उन चिह्नों को देखते हुए वे बड़ी तेज़ी से चल पड़े।

19 उन्होंने दूर से ही कुएँ में सर्प के समान स्थिर खड़े कृष्ण को देखा, और कुएँ के किनारे पर निराश और व्याकुल ग्वाला तथा उसके साथ के पशु विलाप कर रहे थे। गोपों की बुद्धि मंद हो गई थी।

20 गोपियों का मन अनंत भगवान के सान्निध्य में आसक्त हो गया। उन्हें उनका माधुर्य, उनकी मुस्कान, उनका रूप, उनकी वाणी, सबका स्मरण हो आया। जब उनके प्रियतम कृष्ण सर्प के जाल में फँस गए, तो वे अत्यंत दुःखी और व्यथित हो गईं। अपने प्रियतम कृष्ण के बिना उन्हें तीनों लोक सूने लगने लगे।

21 उन गोपियों ने कृष्ण की माँ को थाम लिया, जो अपने पुत्र के पीछे यमुना में प्रवेश करने जा रही थीं। उनका दुःख भी उन्हीं जैसा था। मानो उनकी आँखों से दुःख बह रहा हो। वे एक-दूसरे को गोकुल की कहानियाँ सुना रही थीं। उनकी आँखें कृष्ण पर टिकी थीं। उनमें से कुछ तो मृत भी थीं।

22 कृष्ण की नन्दादि गोपियाँ, जो कृष्ण के प्राण और आत्मा थीं, उस गुफा में प्रवेश करने लगीं, किन्तु कृष्ण के प्रभाव को जानने वाले बलराम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

23 इस प्रकार कृष्ण को यह ज्ञात हो गया कि गोकुल में उनके अतिरिक्त और कोई गति नहीं है। यह जानते हुए कि गोकुल की स्त्रियाँ और बच्चे सभी उनके कारण अत्यन्त दुःखी हैं, मनुष्य के समान आचरण करने वाले कृष्ण कुछ देर तक तो स्थिर रहे, फिर अचानक सर्प के चंगुल से छूटकर उठ खड़े हुए।

24 कृष्ण के सूजे हुए शरीर से सर्प का शरीर दुखने लगा। वह क्रोधित हो उठा, उसने समय त्यागकर अपना पंखा उठाया और

Translation missing: hi.general.search.loading